MP: MRF मोग्रिप FMSCI नेशनल टू-व्हीलर रैली चैम्पियनशिप, रफ्तार, रोमांच और संतुलन का अद्भुत नजारा

इंदौर के पीथमपुर में आयोजित एमआरएफ मोग्रिप एफएमएससीआई नेशनल टू-व्हीलर रैली चैम्पियनशिप में बाइक की रफ़्तार और राइडर्स का रोमांच देखने को मिला। देशभर के मोटर स्पोर्टस राइडर्स ने अपनी रफ़्तार और स्टंट से हर किसी को हैरान कर दिया।
पीथमपुर स्थित विश्वस्तरीय ऑटो टेस्टिंग ट्रैक नेट्रैक्स परिसर में रविवार को 2025 एमआरएफ मोग्रिप एफएमएससीआई नेशनल टू-व्हीलर रैली चैम्पियनशिप का भव्य समापन हुआ। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और नेट्रैक्स के सहयोग से आयोजित इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता का संचालन मध्यभारत मोटोस्पोर्ट्स द्वारा किया गया। जिसमे रफ़्तार , रोमांच और संतुलन का नजारा देखने को मिला, जो नजारा टीवी या फिल्मो में देखने को मिला उसे कई दर्शक अपनी आँखों के सामने दीदार करने पहुंचे।
देशभर से आए 75 अनुभवी और नवोदित राइडर्स ने इस चुनौतीपूर्ण रैली में भाग लिया, जो गतिशीलता, तकनीकी कौशल, संतुलन और सहनशक्ति का असली परीक्षण बनी। विशेष रूप से तैयार किया गया 17.5 किलोमीटर लंबा ट्रैक अब तक का सबसे लंबा और जटिल टू-व्हीलर रैली ट्रैक रहा, जिसे पूरी तरह से मध्यभारत मोटोस्पोर्ट्स द्वारा तैयार किया गया था।
इस चैंपियनशिप में ओवरऑल कैटेगरी में तमिलनाडु , होसुर के सैमुअल जैकब प्रथम आए , वही अब्दुल वाहिद तनवीर सेकंड और , राजेंद्र आर.ई. तीसरे नंबर पर रहे , स्टार ऑफ मध्यप्रदेश कैटेगरी में इंदौर के शादाब करीम चिश्ती प्रथम , भोपाल के हर्षित चौरसिया द्वितीय आए, महिला कैटेगरी में ऐश्वर्या पिस्से प्रथम आई। ब्यूरो रिपोर्ट एमपी न्यूज़ इंदौर