MP: पाकिस्तान पर बागेश्वर बाबा ने किया बयानों से प्रहार, ‘ये तो सिंदूर है, मंगलसूत्र का हिसाब अभी बाकी है’

ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में खुशी की लहर है. देशवासियों ने भारतीय सेना के शौर्य की तारीफ की. वहीं बागेश्वर सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ऑपरेशन सिंदूर पर बयान दिया है. आतंकी मौलाना मसूद अजहर को अभी जिंदा रहना चाहिए, क्योंकि रोने वाला भी तो कोई चाहिए. उन्होंने कहा कि सिंदूर का हिसाब ले लिया, अभी मंगलसूत्र बाकी है.
पहलगाम आतंकी हमले के करीब 2 हफ्ते बाद भारत ने पाकिस्तान और उसके अवैध कब्जे वाले कश्मीर में कुल 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इनमें पाकिस्तानी सेना की सरपरस्ती में चलने वाले जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय बहावलपुर और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वॉर्टर भी शामिल हैं। पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रतिक्रिया दी है। बागेश्वर बाबा ने कहा, पहलगाम में आतंकियों ने जो कायराना हरकत की थी उसका जवाब हमारे जांबाज सेना ने दे दिया है। जब आतंकियों के रिश्तेदार, परिवार के सदस्यों की मौत हुई तब उन्हें एहसास हुआ की दूसरों का घर कैसे उजड़ता है।
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अभी सिंदूर का हिसाब हुआ है पूरे मंगलसूत्र का हिसाब बाकी है। आतंकियों ने अपनी नापाक हरकत नहीं छोड़ी तो उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। आने वाले समय में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और सेना इन आतंकियों को जमीन में दफन कर देंगे।
वहीं मसूद अजहर के बयान को लेकर बागेश्वर बाबा ने कहा कि कोई तो रोने वाला होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कम से कम मसूद अजहर आंखों से देखे तो कि कार्रवाई कैसी होती है, इसलिए उसका बचना भी जरूरी था. आखिर में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पाकिस्तान को यही सबक है कि छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं. साथ ही पाकिस्तान को आतंकवाद को सरेंडर करने की सलाह दी.
कुल मिलाकर भारतीय सेना के एक्शन से हर एक भारतीय जोश से लबरेज नजर आ रहा है।