MP: जल संकट को लेकर ग्राउंड पर उतरे जयवर्धन सिंह, राघौगढ़ में लिया जायजा

गुना के राघौगढ़ से विधायक पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह नगर पालिका में होने वाली जल संकट की समस्याओं को देखते हुए गोपी सागर डेम 17 एमएलडी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया और अफसरों को जल आपूर्ति के दिशा निर्देश जारी किए।
पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री एवं राघौगढ़ विधायक श्री जयवर्धन सिंह ने आज राघौगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में गोपी सागर डेम पर निर्मित 17 एमएलडी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से योजना की प्रगति की जानकारी ली और नगरवासियों को होने वाली सुविधा की समीक्षा की है।
जयवर्धन सिंह ने इस अवसर पर कहा, “जब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और कमलनाथ मुख्यमंत्री थे, तब राघौगढ़ नगर की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए इस परियोजना को स्वीकृति मिली थी। नगर पालिका क्षेत्र के 24 वार्डों में जल आपूर्ति प्रारंभ हो चुकी है, जबकि कुछ वार्डों में कुछ कनेक्शन शेष हैं, जिन्हें शीघ्र जोड़ने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए.
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विजय कुमार साहू, पार्षद अशोक मीणा, सरपंच दावदतपुरा नरेंद सिंह चौहान ,ब्रजेश धाकड़, विधायक प्रतिनिधि जयभान धाकड़, पवन प्रजापति, शहर अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल सहित कई अधिकारी कर्मचारी और नेता मौजूद रहे।