MP के भोपाल में बम जैसे फटे 10 सिलेंडर, कई घरों की दीवारें टूटीं

राजधानी भोपाल में सनराइज मैरिज गार्डन में एक के बाद एक 10 सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया। इसके वहां आग लग गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास की कॉलोनियों में दहशत का माहौल बन गया। पास के कई घरों की दीवारों में दरारें आ गई।
घटना भानपुर क्षेत्र के वार्ड 74 में सोमवार रात की है। सूचना मिलते ही दमकलें मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पा काबू पा जा सका। बताया जा रहा है कि यह मैरिज गार्डन रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चल रहा था। लोगों ने गार्डन संचालक के खिलाफ एफआईआर की मांग की है । प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यह मैरिज गार्डन पिछले दो साल से अवैध रूप से चल रहा था। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यहां लगातार ट्रैफिक जाम और ध्वनि प्रदूषण की समस्या बनी रहती थी।
श्रीराम कॉलोनी, सिद्धिविनायक कॉलोनी, मोहाली खेजड़ा जैसे रिहायशी इलाके इस गार्डन के नजदीक हैं। यहां के रहवासी लगातार इस गार्डन के संचालन पर आपत्ति जताते रहे हैं। आरोप है कि सनराइज मैरिज गार्डन से अवैध रूप से सिलेंडरों की रिफिलिंग का कार्य भी किया जा रहा था। इसकी शिकायतें पहले भी की जा चुकी थीं।