MP: मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले, जंगली हाथियों से बचाव के लिए ग्रामीणों को ट्रेनिंग

मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रियों को राज्य में चल रही मुख्य योजनाओं और गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 5 मई तक राज्य के 3475 खरीद केंद्रों पर 9 लाख किसानों से गेहूं खरीदा गया है। अब तक कुल 77.74 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है, जिसमें से 74.42 लाख मीट्रिक टन का भंडारण हो चुका है। किसानों को 18,471 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है और बाकी 400 करोड़ रुपए का भुगतान जल्द ही किया जाएगा।
कैबिनेट में बेंगलुरु और इंदौर में निवेश संवर्धन और औद्योगिक विस्तार के लिए होने वाले आयोजनों के बारे में बताया। 14 मई को बेंगलुरु में अर्थ कॉन्क्लेव में सीएम मोहन यादव भाग लेंगे। साथ ही 16 मई को इंदौर में रिजनल ग्रोथ कॉन्क्लेव टेक्सटाइल एक्सपो का आयोजन किया जाएगा।
वही हाथियों से जनजीवन को बचाने के लिए 47 करोड़ की योजना शुरू की जाएगी इसमें किसानों को हाथियों से बचने की ट्रेनिंग दी जाएगी। मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि जब छत्तीसगढ़ से एमपी के तीन जिलों में हाथियों की एंट्री होगी तो पटाखे फोड़कर मार्ग परिवर्तित किया जाएगा। इसके लिए एआई सर्विसेस का भी लाभ लेंगे, जिससे हाथी आने का पता चल जाएगा और ऐसे में उन्हें रेस्क्यू करके उन्हें डायवर्ट किया जाएगा। इस योजना में ग्रामीणों को प्रशिक्षण देंगे,
20 मई को इंदौर में कैबिनेट की अगली बैठक होगी जिसमें विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर विशेष चर्चा की जाएगी।