MP: दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेताओं को दिखाई फिल्म, बुक कर लिया पूरा सिनेमा हॉल

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कांग्रेस नेताओं को महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म दिखाई।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा मंगलवार को समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन और विचारों पर आधारित फिल्म “फुले” की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। भोपाल के डीबी मॉल स्थित सिनेप्लेक्स में आयोजित इस स्क्रीनिंग को देखने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, छात्र और समाजसेवी शामिल हुए।
इस मौके पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि “फुले दंपत्ति ने उस दौर में सामाजिक न्याय, स्त्री शिक्षा और दलितों के आत्मसम्मान के लिए जो संघर्ष किया, वह आज भी प्रासंगिक है” सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन से अपील की कि वे फुले की विचारधारा को जनता तक पहुँचाएं और सामाजिक समानता के संघर्ष में सक्रिय भूमिका निभाएं।
फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद कई दर्शकों ने अपने विचार साझा किए और कहा कि, यह फिल्म न केवल प्रेरणादायक है बल्कि वर्तमान सामाजिक चुनौतियों को समझने के लिए भी जरूरी है।