MP: सेना के सम्मान में निकली तिरंगा यात्रा, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया खास संदेश

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र दो दिवसीय दौरे पर आए, जहां उन्होंने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया, एवं मरीज से बातचीत कर अस्पताल की अवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान वह BJP की ओर से आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुए.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में शहर के विभिन्न मार्गो से तिरंगा यात्रा को निकाला गया, इसके उपरांत उन्होंने शहर के हृदय स्थल माधव चौक पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, अब आतंकवादी को नहीं बख्शा जाएगा, उन्होंने कहा की, गोली का जवाब गोले से देना होगा, जिन्होंने हमारे सिंदूर को मिटाया हमको मिटाने का काम हमारी सेना ने किया है.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में आयोजित खेल अलंकरण समारोह में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट और बैडमिंटन पर अपना हाथ आजमाया.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र दो दिवसीय दौरे पर आए, जहां उन्होंने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया, एवं मरीज से बातचीत कर अस्पताल की अवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान वह BJP की ओर से आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुए.