MP: 31 मई को भोपाल आएँगे PM नरेंद्र मोदी, क्या कुछ देंगे सौगात, जानिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल आएंगे। वे महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी पीएम इंदौर मेट्रो, दतिया और सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे।
होलकर राजवंश की अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर मध्य प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. भोपाल में महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम और महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेने वाले हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में आयोजित कैबिनेट बैठक के दौरान ये जानकारी दी।
बैठक के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल आएंगे। दो लाख महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। महिला कामगारों के लिए केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से सभी औद्योगिक क्षेत्रों में बनाए जाएंगे। पीएम इंदौर मेट्रो, दतिया और सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे।
लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर के 300वें जयंती वर्ष के अवसर पर भोपाल के जम्बूरी मैदान में महिला सम्मेलन का आयोजन होगा। सम्मेलन में लगभग एक लाख महिलाएं भाग लेंगी। कार्यक्रम का संयोजन प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है, इसमें भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय भी सहयोग करेगा। कार्यक्रम में भारत सरकार की ओर से लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर को समर्पित डाक टिकट और सिक्के का विमोचन भी प्रस्तावित है।