एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भोपाल में PM मोदी, महिलाओं को देंगे बड़ा संदेश

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल के जंबूरी मैदान का दौरा किया और पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि, हम नर और नारी में अंतर नहीं करते, महिलाओं के सम्मान में जंबूरी मैदान एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। 

मध्यप्रदेश वह पहला राज्य होगा जहां ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी जनसभा के लिए पहुंच रहे हैं. 31 मई को होने जा रहे इस आयोजन की प्रस्तावना तो देवी अहिल्या बाई होल्कर के जन्मशताब्दी वर्ष के रुप में तैयार की गई है. लेकिन माना जा रहा है कि महिलाओं को समर्पित इस आयोजन के जरिए पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद की स्थितियों में बड़ा सियासी संदेश दे सकते हैं. सीएम मोहन यादव इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए खुद कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंची और सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित भी किया। 

इस आयोजन में करीब 2 लाख महिलाओं को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में हो रहे महिला सम्मेलन के अंतर्गत मंच संचालन, क्रॉउड मैनेजमेंट, यातायात प्रबंधन, मीडिया प्रबंधन और सुरक्षा सहित सम्पूर्ण व्यवस्था की कमान महिलाओं को सौंपी जाएगी. यह पहल प्रदेश में महिला सशक्तिकरण का प्रभावी उदाहरण प्रस्तुत करेगी। सीएम मोहन यादव ने कहा कि, जंबूरी मैदान में नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। 

हम नर और नारी में अंतर नहीं करते, अहिल्याबाई जयंती पर महिलाओं के सम्मान का बड़ा आयोजन करने जा रहे हैं। उन्होंने सम्बंधित अधिकारीयों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए.

सीएम मोहन यादव के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग , मंत्री कृष्णा गौर, सांसद अलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय सहित बीजेपी की कई नेता और मुख्य सचिव अनुराग जैन सहित आला अफसर मौजूद रहे। 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सम्मेलन में पधार रहीं महिलाओं के सुगम आगमन-प्रस्थान, उचित बैठक व्यवस्था के साथ ही पेयजल और खान-पान की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं.

कुल मिलाकर महिलाओं को समर्पित इस आयोजन के जरिए पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद की स्थितियों में बड़ा सियासी संदेश दे सकते हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button