MP: PM मोदी के महिला सम्मेलन को लेकर सियासत, जीतू पटवारी और उमंग सिंघार ने बोला जुबानी हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को राजधानी भोपाल आएंगे। देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जन्म जयंती के मौके पर जंबूरी मैदान में महिला सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
मध्यप्रदेश वह पहला राज्य होगा जहां ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी जनसभा के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन संयोग देखिये ऑपरेशन सिंदूर का चेहरा कर्नल सोफिया छतरपुर की रहने वाली है, कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देने वाले विजय शाह भी मध्यप्रदेश के मंत्री है। जिसे लेकर सियासत होना लाजमी है, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इस आयोजन को लेकर पीएम मोदी से जवाब माँगा है।
वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि पीएम आ रहे हैं तो मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि उज्ज्वला योजना के सिलेंडर आज घरों के छज्जे पर पड़ी है। लाडली बहनों को 3 हजार कब दे रही है।
गौरतलब है कि, कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देने वाले विजय शाह पर बीजेपी की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है , ऐसे में पीएम मोदी के महिला सम्मेलन को लेकर कांग्रेस ने सियासी बयानबाजी तेजी कर दी है।