MP: CM डॉ. मोहन यादव का जबरा फैन, हाथ पर बनवाया टैटू

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का जबरा फैन सामने आया है। इस युवक ने ऐसा टैटू बनवाया जो किसी ने सोचा भी न होगा। यह प्रशंसक बाकी फैन्स से थोड़ा अलग है।
आपने लोगों के हाथ पर टैटू तो कई देखे होंगे जिन पर कोई भगवान का नाम गुदवाता है,तो कोई अपने माता-पिता का नाम लिखवाता है। लेकिन जिला विदिशा के मंडी बमोरा का रहने वाला एक टू व्हीलर मैकेनिक जिसने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के कार्य और नीतियों से प्रभावित होकर अपने हाथ पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का टैटू बनवा लिया। ताकि जब भी प्रदेशवासी उसके हाथ पर बने इस टैटू को देखें, तो उनके अंदर मुख्यमंत्री की छवि और उनके कार्य से प्रभावित हो सके।
दीपक शर्मा, जो पेशे से एक टू व्हीलर मैकेनिक है हालांकि इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है फिर उसका कहना है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लाड़ली लक्ष्मी बहन योजना को चालू रखा, वही गौ माता के लिए बजट भी बढ़ा दिया, इसके अलावा उनके जितने भी काम इस डेढ़ साल में उनके कार्यकाल मे हुए है एवं अदभुत हैं। अब यह टैटू जिंदगी भर केबलिए अमर हो गया है दीपक ने कहा कि, जब तक उनकी सांस है तब तक यह टैटू उनके हाथ में बना रहेगा।
कुल मिलाकर मोहन यादव का ये जबरा फैन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग कह रहे है भाई.