MP में BJP मनाएगी मोदी सरकार की 11वीं वर्षगांठ, नेताओं को मिली जिम्मेदारी

मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर मध्यप्रदेश में भाजपा संकल्प से सिद्धि तक अभियान चलाएगी। प्रदेष भाजपा कार्यालय में सीएम मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, वार्ड स्तर और जिला स्तर पर कार्यक्रम करने की रणनीति तय की गई।
एक ओर कांग्रेस मंगलवार को राहुल गांधी के दौरे के साथ संगठन सृजन अभियान शुरू करने जा रही है, वहीं इसके जबाव में भाजपा मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर संकल्प से सिद्धी अभियान को प्रदेशभर में चलाएगी , अभियान को जमीनी स्तर पर ले जाने की तैयारी के लिए संगठनात्मक बैठक हुई।
भाजपा प्रदेश संगठन ने मंगलवार को पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारियों, संभाग प्रभारी, मोर्चा अध्यक्ष व तमाम संगठनात्मक कार्यक्रमों के जिला संयोजक की बैठक ली । बैठक को सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह और संगठन महामंत्री हितानंद संबोधित किया । बैठक में जून महीने में पार्टी की ओर से चलाए जाने वाले कार्यक्रमों, अभियान और आयोजनों की रूपरेखा तय की गई। सीएम मोहन यादव ने कहा 9 जून से 21 जून तक आयोजन किए जाएंगे , केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी निचे तक पहुंचाई जाएगी । जो काम 75 साल में नहीं हुआ उसको करने का काम पीएम मोदी ने किया।
धारा 370 हटाया , देश को चौथी अर्थव्यवस्था बनाया , ऑपरेशन सिंदूर से दुश्मनों को घर में घुसकर मारा। सूत्रों के मुताबिक 9 जून को मौजूदा केंद्र सरकार की पहली वर्षगांठ और मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर पार्टी भोपाल में प्रदेश स्तर पर बड़ा कार्यक्रम करेगी।