एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: राहुल गांधी ने कांग्रेस में किसे कहा लंगड़ा घोडा, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया करारा जवाब

राहुल गांधी ने एमपी कांग्रेस को मजबूत करने के लिए लंगड़े घोड़े को पार्टी से अलग करने की बात कही है, वही उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा बयान दिया है, सिंधिया ने कहा कि, राहुल गांधी ऐसे अपशब्द इस्तेमाल कर रहे है, पता नहीं किस हद तक गिरेंगे। 

मध्यप्रदेश में कमजोर पड़ रही कांग्रेस में उर्जा भरने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी भोपाल आए थे। मंगलवार को उनकी ‘सृजन’ यात्रा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जहां उमंग दिख रही है, वहीं कई नेताओं की धड़कनें उपर-नीचे होने लगी है। राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में तीन घोड़ों का जिक्र किया है। इसमें लंगड़े घोड़े का जिक्र किया है। राहुल गांधी का कहना है, लंगड़े घोड़े को रिटायर करना है। मतलब इन्हें आने वाले दिनों में साइड किया जाएगा। राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा बयान दिया है। सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगजन का नाम दिया, लेकिन ऐसे लोग अपशब्द का इस्तेमाल करते है। किस हद तक जायेंगे उसकी कल्पना नहीं कर सकते। 

जिस तरह के कांग्रेस नेताओं को राहुल गांधी अभी लंगड़ा घोड़ा बता रहे हैं, पहले ऐसे नेताओं को वो डरपोक कहा करते थे. ये बात तब की है जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले गये थे. वही अब राहुल गांधी ने लंगड़े घोड़े का जिक्र करके कांग्रेस में हलचल पैदा कर दी है। कहने वाले तो ये भी कह रहे है राहुल का इशारा कमलनाथ और दिग्विजय पर है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button