MP: CM मोहन यादव की घोषणा से खुश हुए उमंग सिंघार, बोले- धन्यवाद

वन ग्रामों का फिर से सर्वे कराने की घोषणा पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सीएम मोहन यादव को धन्यवाद दिया , साथ ही इस फैसले को आदिवासियों की जीत बताते हुए कहा, घोषणा से नहीं चलेगा काम, सर्वे कराने की समय सीमा सरकार बताए।
वन ग्रामों का फिर से सर्वे कराने की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मध्य प्रदेश के आदिवासियों की जीत बताया है। हालांकि, सिंघार ने सरकार से सवाल भी किए हैं।
उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि यह बताया जाए कि 3 लाख से अधिक वन अधिकार पट्टों के आवेदन बिना किसी सूचना के निरस्त किए गए क्या उनका भी सर्वे होगा। सर्वे कब होगा? और इसकी समयसीमा क्या होगी स्थिति स्पष्ट करें।
सिंघार ने कहा कि, ये सिर्फ कोरी कोरी घोषणा है , सरकार को नियम और निति स्पष्ट करना चाहिए। नेपानगर में जंगल कट गए। क्या कारण है कि हजारों हेक्टेयर जमीनें काट दी गई , क्या अधिकारी मिले हुए और आदिवासियों पर आरोप लगाए जा रहे है , इसकी जाँच होना चाहिए.
बता दे कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को समत्व भवन में वन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान वन अफसरों से कहा है कि वन ग्रामों में भी पट्टे दिए जाएंगे। वन ग्रामों में सर्वे कराया जाएगा और जो पात्र व्यक्ति छूट गए हैं उन्हें भी ससम्मान पट्टे दिए जाएंगे।