MP: दिल्ली में सियासी समन्वय, CM मोहन यादव और सिंधिया की मुलाकात, क्या हुई बात?

दिल्ली में मध्यप्रदेश का सियासी समन्वय देखने को मिला, मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच खास मुलाकात हुई, इस मुकालात के दौरान मध्यप्रदेश के हितों और जनता की खुशहाली को लेकर भी चर्चाएं हुई।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नई दिल्ली में केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के आवास पर एक आत्मीय मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने मध्य प्रदेश के विकास, जनकल्याण, और विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया। यह मुलाकात केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय को मजबूत करने और प्रदेश की प्रगति को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
मोहन यादव और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच हुई इस मुलाकात का केंद्र बिंदु मध्य प्रदेश का सर्वांगीण विकास रहा। दोनों नेताओं ने प्रदेश की विभिन्न विकास योजनाओं, बुनियादी ढांचे के विस्तार, और जनकल्याणकारी परियोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की है।
विशेष रूप से, ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सेवाओं की पहुंच, नवाचार, और बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क, बिजली, और पानी की उपलब्धता पर जोर दिया गया। सीएम मोहन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इस मुलाकात का जिक्र किया।