MP: BJP दफ्तर में आपातकाल जेल बनाई, इंदिरा गांधी की फोटो लगाई

आपातकाल की 50 वीं बरसी पर भोपाल में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रतीकात्मक आपातकाल जेल बनाई। वही संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल, वीडी शर्मा ने आपातकाल को लेकर कांग्रेस को घेरा।
25 जून 1975… वो तारिख जो हर भारतीय के दिल में शायद एक काली याद के जैसी है. इसी दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाया था. आज यानी 25 जून 2025 को इस काले काम के 50 वर्ष पूरे हो चुके हैं. एक तरफ जहां कांग्रेस उपवास रख गुज़ार रही है तो वहीं, दूसरी तरफ भाजपा इस दिन को संविधान हत्या दिवस के रूप में मना रही है. यही कारण है कि आज भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश कार्यालय में एक प्रतीकात्मक जेल बनाई गई है.
प्रतीकात्मक जेल के सामने इंदिरा गांधी की फोटो लगाई है. इस फोटो में इंदिरा गांधी संविधान को अपने हाथों में पीछे छिपाए हुए नजर आ रहीं हैं. दूसरे तरफ लिखा है- कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल के काले अध्याय का 50वां वर्ष. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आपातकाल दिवस के मौके पर संगोष्ठी आयोजित की गई , केन्द्रीय मंत्री सीआर पाटिल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा औ मप्र के लोकतंत्र सेनानी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तपन भौमिक मौजूद रहे। केन्द्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला
प्रदर्शनी में राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, जॉर्ज फर्नाडिस, लाल कृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी के साथ आपातकाल में किए गए दुर्व्यवहार और जेल के अनुभवों को बताते हुए पोस्टर लगाए गए हैं।