एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: जीतू पटवारी पर FIR, कांग्रेस का आरोप- पीड़ित से दबाव में बनवाया शपथपत्र

अशोकनगर जिले के मूड़रा बरवाह गांव में एक युवक को मल खिलाने का मामला राजनीतिक रंग ले चुका है। पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

कांग्रेस ने शनिवार को रघुवंशी धर्मशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. पार्टी का कहना है कि पीड़ित गजराज लोधी से प्रशासन ने दबाव में शपथपत्र दिलवाया है। लोधी समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि, गजराज का भाई और मां फिलहाल लापता हैं। कांग्रेस के मुताबिक, गजराज लोधी के बयान बार-बार बदले गए हैं। पार्टी ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं। आरोपियों को सिर्फ धारा 151 में हिरासत में लिया गया। कांग्रेस का आरोप है कि प्रशासन मामले को दबाना चाहता है। पार्टी के अनुसार ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि यह मामला राष्ट्रीय स्तर तक न पहुंचे।

एफआईआर में पटवारी पर आरोप है कि उन्होंने गजराज लोधी की शिकायत पर कार्रवाई न होने की स्थिति में एक वीडियो अपलोड किया। प्रशासन का कहना है कि यह वीडियो मिथ्या साक्ष्य पर आधारित था। वीडियो 8 मिनट 36 सेकंड का है। कांग्रेस का दावा है कि इसमें कोई जातीय या सामाजिक विद्वेष फैलाने वाला बयान नहीं है।

कुलमिलाकर, देखा जाए तो अशोकनगर जिले के मूड़रा बरवाह गांव में एक युवक को मल खिलाने का मामला राजनीतिक रंग ले चुका है। पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button