MP पुलिस को नहीं BSNL पर भरोसा, आखिर क्यों बदली जा रही 80 हजार सिम?, जयवर्धन सिंह ने निशाना साधा

मध्य प्रदेश पुलिस ने भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL को बड़ा झटका दिया है. पुलिस के 80 हजार से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की बीएसएनएल सिम अब एयरटेल में पोर्ट की जाएंगी. इस संबंध में बाकायदा आदेश जारी किए गए हैं. वही इस आदेश के बाद दिग्विजय के युवराज जयवर्धन ने महाराज यानि दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को निशाने पर लिया है।
बीएसएनएल भारत संचार निगम लिमिटेड पर अब मध्य प्रदेश पुलिस को भरोसा नहीं रहा। इसकी वजह है- बीएसएनएल का खराब नेटवर्क। अब तक प्रदेशभर के पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी बीएसएनएल की ही सीयूजी सिम का उपयोग कर रहे थे, लेकिन अब पुलिस की सभी सिम एयरटेल नेटवर्क पर पोर्ट हो रही हैं।
प्रदेशभर में करीब 80 हजार पुलिसकर्मियों की सिम बदली जाएगी। ग्वालियर में ऐसे करीब दो हजार पुलिसकर्मी हैं, जो बीएसएनएल की सीयूजी सिम चला रहे हैं।
इस फैसले को लेकर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने हैरानी जताई है। जयवर्धन सिंह ने कहा कि केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा दिखाया जाता है कि बीएसएनएल रिवाइवल पर है , कही न कही बीजेपी अंदरूनी रूप से प्राइवेट कम्पनी को सपोर्ट कर रही है। बीजेपी के मंत्री के जरिये बीएसएनएल की पहुँच कम की जा रही है।
जयवर्धन सिंह ने कहा कि सिर्फ बीएसएनएल ही नहीं अन्य सरकारी कम्पनियो ने लाखों लोगों को रोजगार और देश को वर्ल्ड क्लास सर्विस दी , लेकिन भाजपा सरकारी कम्पनी में निजी शेयर होल्डर की संख्या बढ़ा रही है।
दरअसल, नए कानून भारतीय न्याय संहिता के तहत वीडियो रिकॉर्डिंग को सर्वर पर सहेजना हो या अधिकारियों-कर्मचारियों को दस्तावेज भेजना हो, इन कार्यों के लिए बीएसएनएल का 3जी और 4जी नेटवर्क ही उपलब्ध था, जिसमें फाइल डाउनलोड या अपलोड करने में काफी परेशानी होती थी। प्रदेश के कई इलाकों में बीएसएनएल का नेटवर्क उपलब्ध ही नहीं था। इस समस्या से निजात पाने के लिए पुलिस विभाग ने करीब 80 हजार क्लोज्ड यूजर ग्रुप CUG सिमकार्ड को बीएसएनएल से हटाकर एयरटेल में पोर्ट करने का निर्णय लिया है।