MP: CM मोहन यादव ने हेमंत खंडेलवाल को बताया BJP का रत्न, कांग्रेस पर साधा निशाना

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने BJP के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को लेकर कहा कि कांग्रेस परेशान है कि भाजपा के खजाने में कितने रत्न हैं, जो खत्म ही नहीं हो रहे। कांग्रेस खत्म हो जाएगी लेकिन हमारे रत्न खत्म नहीं होंगे।
बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित निर्वाचन समारोह में उन्हें प्रमाण पत्र दिया और फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
निर्वाचन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने हेमंत खंडेलवाल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस परेशान है कि भाजपा के खजाने में कितने रत्न हैं, जो खत्म ही नहीं हो रहे। कांग्रेस खत्म हो जाएगी लेकिन हमारे रत्न खत्म नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि अब हमारे सामने पंचायत और विधानसभा चुनाव की चुनौती है.
वही बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि मुझे जो पद सौंपा है वो पद नहीं दायित्व है। जनसंघ से शुरू हुई इस यात्रा को वीडी शर्मा ने ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम कया है।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, जगदीश देवडा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व नरोत्तम मिश्रा गोपाल भग्राव , सहित तमाम दिग्गज मौजूद रहे।