MP: ग्वालियर में ‘मोहन-ज्योति’ की जोड़ी, सिंधिया बोले- 23 साल में ऐसा CM नहीं देखा

सियासत में इन दिनों सीएम डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जोड़ी जमकर सुर्खियां बटोर रही है. वहीं इस जोड़ी का जुदा अंदाज ग्वालियर में देखने मिला, यहां आयोजित समरसता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम डॉ. मोहन यादव कि जमकर तारीफ की है.
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आयोजित समरसता सम्मेलन शनिवार को सामाजिक और राजनीतिक दृष्टि से बेहद खास बन गया. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच पर एक साथ नजर आए. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम मोहन यादव की जमकर सराहना की है. वहीं सिंधिया ने सीएम मोहन यादव के सम्मान में जमकर तालियां बजवाई हैं.
इस दौरान सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.