MP: नाती से मिलने को बेचैन थे CM मोहन यादव, फिर हुआ कुछ ऐसा की बन गई दिल की बात

मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने नाती से मिलने को लम्बे समय से बेचैन थे लेकिन सरकार की व्यस्तता और जनसेवा में लगे मोहन यादव मिल नहीं पा रहे थे , ऐसे में जब उनकी बेटी ने मोहन को नाती का वीडियो भेजा तो ख़ुशी से झूम उठे ,और सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपने दिल की बात कह दी.
मुख्यमंत्री बनने के बाद से डॉ मोहन यादव के लिए लगातार कार्यक्रम, दौरे और बैठकों का सिलसिला चल रहा है। वह अपने परिवार को भी समय नहीं दे पा रहे हैं और खास बात है कि वह अपने पारिवारिक सदस्यों को मुख्यमंत्री निवास में भी साथ नहीं रखते। ऐसे में वह घर में आए नए मेहमानों से भी रूबरू नहीं हो पा रहे हैं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव की पुत्री के बेटे वायु से उन्हें मिलने की बड़ी इच्छा थी, लेकिन व्यस्तता के चलते भेंट नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में उनकी बेटी ने अपने पुत्र वायु का वीडियो बनाकर उन्हें भेज दिया।
वीडियो में मोहन यादव का नाती वायु गायत्री मंत्र का उच्चारण कर रहा है। यह वीडियो देख भावुक हुए मोहन यादव ने इसे सोशल मीडिया पर साझा किया और दिल को छू लेने वाली टिप्पणी की। उन्होंने संस्कार के बीजारोपण के लिए प्रशंसा की और अपनी बेटी के लिए भी लिखा कि मैं नाती से मिलना चाहता था, शायद मेरे हृदय के इस भाव को मेरी बेटी ने समझ लिया और उसने वीडियो भेज दिया।