MP: ज्योतिरादित्य सिंधिया पर गरजे जयवर्धन सिंह, फिर उठा गद्दारी का मुद्दा

दिग्विजय के युवराज जयवर्धन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा जुबानी हमला बोलते हुए एक बार फिर झाँसी की रानी से गद्दारी का मुद्दा उठाया है। जयवर्धन ने कहा कि गजराज लौधी और रघुराज लौधी सिंधिया के नेताओं के कब्जे में है। अगर हिम्मत है तो पीड़ित परिवार को न्याय दीजिये।
मध्यप्रदेश की सियासत में एकबार फिर दिग्विजय घराने और सिंधिया घरानों की सियासी लड़ाई सियासी मंच पर खुलकर सामने आई है , दिग्विजय सिंह के बेटे पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने झाँसी की रानी से गद्दारी का मुद्दा उठाते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तीखा जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि, आश्चर्य होता है कि जिस क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री सिंधिया है वहां ऐसे प्रताड़ना हो रही है। इतिहास गवा है , जो गद्दारी झाँसी की रानी के साथ हुई थी , ऐसा क्या कारण है कि आज भी इस क्षेत्र में लौधी समाज का व्यक्ति न्याय के लिए तड़प रहा है।
जयवर्धन सिंह अशोकनगर में आयोजित न्याय सत्याग्रह आंदोलन में बोल रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सिंधिया इसका स्पष्टीकरण करे, आज भी गजराज लौधी और रघुराज लौधी आपके नेताओं के कब्जे में है। ऐसा अन्याय क्यों कर रहे हो आप तो यहाँ के सांसद। हिम्मत है तो पीड़ित परिवार को न्याय देना चाहिए !