MP: दुबई में दिखा CM मोहन यादव का मालवी अंदाज, निवेशकों को किया आमंत्रित

अंतराष्टीय निवेश को मध्यप्रदेश लाने के लिए विदेश दौरे पर गए सीएम मोहन यादव ने दुबई में भारतीय मूल के लोगों से निवेश को लेकर चर्चा की, इस दौरान सीएम ने अनूठे अंदाज में कहा कि मालवी में बई मतलब एक माँ और दुबई मतलब दो माँ, वही मोहन यादव ने निवेशकों को एमपी में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी दुबई और स्पेन यात्रा के पहले दिन दुबई पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दुबई में भी मोहन यादव का जलवा देखने को मिला और फ्रेंड ऑफ़ एमपी का मंच जय श्री महाकाल के जयकारों से गूंज उठा ,इस दौरान मोहन ने मालवी अंदाज में दुबई का मतलब भी समझाया ।
डॉ. मोहन यादव ने कहा नेता वो, जो अपनी उपस्थिति से अपने देश और देश के नागरिकों की सभी समस्याओं के समाधान का माद्दा रखे, और कोई कारण से कठिनाई आए, तो देश की सीमा से बाहर भी भरतवंशियों की रक्षा के लिए कुछ भी करने को तैयार हो,
वही सीएम मोहन यादव ने दुबई में रहने वाले भारतीय मूल के निवेशकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर सरकार की पालिसी के बाहर भी हम छूट दे रहे है।
सीएम मोहन की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश में वैश्विक निवेश को आकर्षित करना, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण को बढ़ावा देना और रोजगार के नए अवसर सृजित करना है। दोनों देशों की यात्रा से मध्य प्रदेश वैश्विक निवेश के मानचित्र पर स्थापित हो सकता है।