एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: केंद्रीय कृषि शिवराज सिंह चौहान का प्रकृति प्रेम, गिर नेशनल पार्क का किया भ्रमण

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर गुजरात पहुंचें हैं। शनिवार को शिवराज सिंह ने गिर नेशनल पार्क का भ्रमण किया। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने प्राकृतिक सौंदर्य कि जमकर सराहना की है.

गिर नेशनल पार्क के भ्रमण पर आए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गिर के शेरों और प्राकतिक सौंदर्य को लेकर कहा कि, गुजरात के गौरव, गिर के अद्भुत जंगल में प्रकृति के अलौकिक सौंदर्य को बहुत करीब से अनुभव करने का अवसर प्राप्त हुआ। आज सासन में हमने प्रकृति का शासन देखा। सफारी के दौरान प्रकृति के अनगिनत रंग देखने को मिले। यहां की जैव विविधता, पेड़ों की प्रजातियां, बब्बर शेर का राजसी अंदाज, पेड़ों पर तेंदुओं का चढ़ना- बैठना, सबकुछ अभूतपूर्व था। पक्षियों का मधुर कलरव, घोंसला बनाती चिड़िया और उत्साह से नाचते मोर को देखकर मन झूम उठा। यहां आकर लगा कि, सभी को जीवन में एक बार अवसर निकालकर भारत की इस अमूल्य धरोहर को देखने अवश्य आना चाहिए।

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, गिर का प्राकृतिक सौंदर्य अद्भुत है और विशेषकर यहाँ की सफारी की जो पूरा कॉन्सेप्ट और प्लानिंग है वो बिल्कुल अद्भुत है। इस सफारी के अलग-अलग रंग हैं। सफारी में जहाँ आसानी से जंगल के राजा शेर के दर्शन हो जाते हैं, वहीं बब्बर शेर को भ्रमण करते हुए भी देख सकते हैं। मोरों को नाचते हुए देखा जा सकता है। कहीं पक्षी अपना घोंसला बना रहे हैं, चिड़िया कैसे ढूँढकर कीट-पतंगों को अपना शिकार बनाती हैं वो भी देखा जा सकता है।

कुलमिलाकर, देखा जाए तो केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर गुजरात पहुंचें हैं। शनिवार को शिवराज सिंह ने गिर नेशनल पार्क का भ्रमण किया। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने प्राकृतिक सौंदर्य कि जमकर सराहना की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button