MP: भोपाल में तैयार होगा नया विधायक विश्रामगृह, CM मोहन यादव ने किया भूमिपूजन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के साथ नवीन विधायक विश्राम गृह के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। 102 विधायकों के लिए पुराने विश्राम गृह की जगह आलीशान फ़्लैट बनाये जायेंगे जो ना सिर्फ आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे बल्कि ये फ़्लैट भूकंपरोधी और अग्निरोधी यानि फायर प्रूफ भी होंगे।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विधायकों के लिए अब नया विधायक विश्रामगृह तैयार होगा. यानी 21 जुलाई को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विधायक विश्राम गृह के निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया।
यह विश्रामगृह पुराने भवनों की जगह बनेगा, जो अब जर्जर हालत में हैं. बता दें कि विधायक विश्राम गृह परियोजना पर लगभग 159.13 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसमें 102 विधायकों के लिए आवास बनाये जाएँगे , इसका पहला चरण शुरू हुआ है, सीएम डॉ मोहन यादव ने इसके दूसरे चरण की भी घोषणा कर दी है, उन्होंने बताया कि ये परिसर ग्रीन बिल्डिंग है, अग्निरोधी और भूकंपरोधी होगी उसके साथ साथ सभी जरूरी और आधुनिक सुविधाएँ विधायकों के आवास में रहेंगी जिससे वे यहाँ रहते हुए विकसित मध्य प्रदेश के बारे में चिंतन कर सकें।
इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कृष्णा गौर समेत अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।