MP: CM मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के लिए खोला खजाना, विदेश यात्रा से लौटते ही किया बड़ा ऐलान

विदेश यात्रा से लौटते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक बड़ा ऐलान भी किया है, सीएम ने कहा की रक्षा बंधन से पहले, 9 अगस्त तक “लाडली बहना योजना” के तहत सभी पात्र बहनों को 1500 की राशि खातों में ट्रांसफर की जाएगी.
लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त रक्षाबंधन से पहले आएगी। इस बात की जानकारी खुद सीएम मोहन यादव ने भोपाल में दी है। विदेश यात्रा से लौटे सीएम ने घोषणा करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार रक्षाबंधन के मौके पर लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं के खातों में 9 अगस्त से पहले 1500 रूपए ट्रांसफर करेगी। 1250 रूपये योजना की राशि और 250 रूपये रक्षाबंधन के शगुन के तौर पर दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि, सरकार ने हर वादा पूरा करने का संकल्प लिया है। उन्होंने विकास कार्यों को प्रदेश में निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया। सीएम ने कहा कि 9 अगस्त से पहले 1.27 करोड़ महिलाओं के खातों में 1500 रुपए की राशि पहुंच जाएगी, जो उनके लिए एक महत्वपूर्ण उपहार होगा.