MP: स्पेन-दुबई में बजा MP का डंका, विदेश यात्रा से निवेश लेकर आए CM मोहन यादव

दुबई स्पेन में मध्यप्रदेश का डंका बजा है, सीएम मोहन यादव विदेश यात्रा से एमपी के लिए निवेश का खजाना लेकर आए है , 7 दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश को 11,000 करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सात दिन की दुबई और स्पेन की विदेश यात्रा के बाद रविवार को भोपाल लौटे, जहां स्टेट हैंगर पर उनका भव्य स्वागत हुआ. उन्होंने इस यात्रा को “अब तक की सबसे सफल विदेश यात्रा” करार दिया और कहा कि मध्यप्रदेश अब वैश्विक निवेशकों के लिए आदर्श राज्य बन चुका है.
मोहन यादव दुबई-स्पेन की यात्रा से लौटने के बाद 20 जुलाई को भोपाल में मीडिया को संबोधित कर रहे थे.
सीएम डॉ. यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, स्पेन के बार्सिलोना में जैविक कॉटन और टेक्सटाइल सेक्टर में 3800 करोड़ रुपये के MoU साइन किए गए हैं. जारा जैसी अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स ने मध्यप्रदेश के किसानों के जैविक कॉटन में रुचि दिखाई है. वहीं, IT और पेंशन इंडस्ट्री में भी 4000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं. दुबई में एविएशन और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में 5701 करोड़ रुपये के MoU हुए, जिनमें BMW और Emirates जैसी कंपनियां शामिल रहीं. प्रदेश सरकार कपास उत्पादक किसानों की आय बढ़ाने एवं उत्पादन बढ़ाने के लिए उन्हें अत्यधिक कंपनियों में प्रशिक्षण प्रदान करेगी. हमारी सरकार ने 22 अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ रणनीतिक साझेदारी के लिए एमओयू साइन किए. दुबई-स्पेन की यात्रा में कुल 11000 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.
दुबई में आयोजित “फ्रेंड्स ऑफ एमपी” सम्मेलन में 500 से अधिक प्रवासी भारतीयों ने भाग लिया. मुख्यमंत्री ने बताया कि वहां एक भारतीय मार्केट डेवलप किया गया है, जिसमें शो-रूम और गोदाम बनाए गए हैं. टूरिज्म प्रोजेक्ट्स और इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर भी चर्चा हुई.
कुलमिलाकर 7 दिन की दुबई स्पेन यात्रा से सीएम मोहन यादव मध्यप्रदेश के लिए निवेश का खजाना लेकर आए है।



