MP: कैबिनेट बैठक में CM मोहन यादव के तल्ख़ तेवर, खाद संकट को लेकर हुए सख्त

मध्यप्रदेश में खाद संकट और खाद की कालाबाजारी को लेकर सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट मीटिंग में सख्त तेवर दिखाए है, सीएम मोहन यादव ने सभी मंत्रियों को प्रभार वाले जिलों में खाद की कालाबाजारी पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए है.
मध्यप्रदेश में खाद संकट को लेकर हल्ला मचा हुआ है , किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रहा है , कई जगह से खाद की किल्लत और कालाबाजारी की खबरे सामने आई है , जिसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में खाद वितरण को लेकर चिंता जताई। उन्होंने सभी मंत्रियों से कहा कि वे अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में खाद की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बोनी का काम शुरू हो गया है, ऐसे में किसानों को समय पर खाद मिलना चाहिए। साथ ही, नकली खाद पर सख्ती से रोक लगाई जाए।
वही बैठक से पहले सीएम मोहन यादव ने कहा कि, स्पेन में उद्यानिकी, फल उत्पादन और कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का बेहतरीन उपयोग देखा गया। उन्होंने कहा कि इन तकनीकों को अपनाने के लिए प्रदेश से कृषकों के अध्ययन दल स्पेन भेजे जाएंगे।