एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
SEIAA मंजूरी मामला: CM डॉ. मोहन यादव की सख्त कार्रवाई, वरिष्ठ IAS को हटाया

मध्य प्रदेश में SEIAA (State Environment Impact Assessment Authority) से जुड़ी एक बड़ी प्रशासनिक गड़बड़ी सामने आने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ IAS अधिकारी डॉ. नवनीत मोहन कोठारी को उनके पद से हटा दिया है।
डॉ. कोठारी पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव थे और उन पर बिना SEIAA की बैठक के 450 से अधिक प्रोजेक्ट्स को “deemed clearance” देने में भूमिका निभाने का आरोप है।