MP: भोपाल में ड्रग माफिया मछली पर एक्शन, BJP और कांग्रेस के विधायकों ने कही ये बात

राजधानी भोपाल में युवाओं को नशे लत और युवतियों के साथ दुष्कर्म और उन्हें प्रताड़ित करने वाले मछली परिवार के यासीन अहमद, शाहवर अहमद के खिलाफ पुलिस ने ऐसी कार्रवाई की है कि अपराध करने वाले की सोच रखने वालों की रूह कांप जाए. सीएम के निर्देश के बाद आरोपियों की द्वारा कब्जा की गई 90 करोड की जमीन मुक्त करवाई गई है. वहीं अब इस मामले पर सियासी बयानबाजी जारी है.
कानून से बढ़कर कुछ नहीं होता इसी संदेश को देते हुए सीएम मोहन यादव के निर्देश पर आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर चला है. सुबह पुलिस की टीम आरोपियों के इलाके में पहुंची, और बुलडोजर चलाकर संपत्ति को नेस्तानाबूद कर दिया. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के इस क्रिया से स्पष्ट है कि, मध्य प्रदेश की धरती पर जो कानून का पालन नहीं करेगा, उसे ऐसी सजा दी जाएगी कि, उसके सात पीढियां याद रखेंगी.
वहीं अब इस मामले पर सियासी बयानबाजी जारी है, जहां कांग्रेस और बीजेपी के विधायक अपनी-अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस मामले पर अपनी बात रखते हुए सरकार को अपने निशाने पर लिया है. साथ ही उन्होंने नशे के खिलाफ सरकार से सख्त एक्शन लेने कि मांग की है.
इधर, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, मछली परिवार की अवैध संपति को नेस्तानाबूद किया है. मछली परिवार के रसूख को मिट्टी में मिलाया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो बहरहाल, ड्रग्स के मुद्दे पर शुरू हुआ सियासी बयानबाजी का ये सिलसिला कहां जाकर थमता है. ये आने वाला वक्त बताएगा.