MP: CM मोहन यादव की PM मोदी से मुलाकात, इस योजना पर हुई बात

MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी भेंट की, जहां केंद्रीय और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा हुई. इस दौरान सीएम मोहन ने पीएम मोदी को भोपाल मेट्रो लोकार्पण का न्यौता भी दिया।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली प्रवास पर हैं. मुख्यमंत्री यादव आज बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट- 2025 में भाग लेंगे. इससे पहले सीएम मोहन ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर, विभिन्न विषयों पर चर्चा की है। सीएम ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट दी, साथ ही विकास की योजनाओं का ब्यौरा दिया और भविष्य में क्या कुछ योजना चलाई जा सकती उसकी समीक्षा भी की गई। जल संवर्धन अभियान का ब्यौरा भी पीएम मोदी को दिया गया!
सीएम मोहन यादव की ये मुलाकत बेहद अहम् है , मुख्यमंत्री ने भोपाल मेट्रो लोकार्पण कार्यक्रम की जानकारी दी , साथ ही पीएम मोदी को अक्टूबर में मेट्रो का लोकार्पण करने का न्यौता भी दिया। माना जा रहा है अक्टूबर में पीएम मोदी भोपाल आ सकते है , वही मोहन यादव ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से उनके आवास पर मुलाकात की, जिसमें उन्होंने राज्य में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से जानकारी दी।
दोनों बैठकों का उद्देश्य मध्य प्रदेश में विकास कार्यों को तेजी से लागू करना और केंद्र-राज्य सहयोग को मजबूत करना था. ये मुलाकातें प्रदेश की प्रगति और योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं।