MP: गुना में बाढ़ को लेकर सियासत गर्म, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया मुआवजे का ऐलान

मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री और गुना के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने गुना में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और राहत , मुआवजे और सर्वे को लेकर कई बड़े ऐलान किए, इस दौरान मंत्री राजपूत ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बयान पर भी पलटवार किया।
गुना में आई बाढ़ को लेकर सियासत शुरू हो गई है, कौन नेता पहले दौरा करने जा रहा है इसे लेकर भी बयानबाजी तेज है। वही गुना के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत भी बाढ़ प्रभावितों के दर्द पर मरहम लगाने पहुंचे और प्रभावित इलाकों का जायजा भी लिया।
मंत्री राजपूत ने कई इलाकों के घरों में जाकर स्थिति का जायजा लिया और महिलाओं से जानकारी भी एकत्रित की। वही मंत्रीजी ने बाढ़ प्रभावितों को भोजन के पैकेट भी वितरित किए, इस दौरान मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाते हुए प्रशासन की सराहना की।गोविंद सिंह राजपूत ने कहा बाढ़ में हुए सभी तरह की नुकसान की भरपाई के निर्देश दिए और कहा की जिन लोगों की दुखद मृत्यु हुई उनके परिवारों को 4 -4 लाख की सहायता राशि दी जाएगी.
प्रभारी मंत्री ने जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई काम नहीं है, सिर्फ लोगों को भड़काने का काम करते हैं। जब उनकी कांग्रेस सरकार थी तब ₹200-₹400 का मुआवजा मिलता था , भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पर्याप्त मुआवजा दिया जा रहा है । विधानसभा सत्र की वजह से वे पहले दौरे पर नहीं आ पाए, मैं किसी नक़ल नहीं करता , पटवारी विधायक नहीं है।
कुल मिलाकर गुना में बारिश का दौर थम गया , बाढ़ का पानी भी बहकर निकल गया लेकिन अब गुना में सियासी बयानों की बाढ़ आने लगी है