एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: जीतू पटवारी ने सुना बाढ़ प्रभावितों का दर्द, मोहन सरकार को दिया अल्टीमेटम

मध्यप्रदेश के गुना में अतिवृष्टि से हुए नुकसान के बाद PCC अध्यक्ष जीतू पटवारी शुक्रवार को गुना पहुंचे। उन्होंने प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कुछ प्रकृति की मार भी थी और कुछ सरकारी अत्याचार भी था। उन्होंने कलेक्टर से फोन पर कहा कि आठ दिन में इनको मुआवजा दिया जाए, नहीं तो यहां बड़ा चक्काजाम किया जाएगा।

मध्य प्रदेश में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. इस दौरान किसानों से लेकर आमजनों को बड़े पैमाने पर भारी नुकसान हुआ है. इस बीच कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने गुना जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.

पटवारी ने न्यू सिटी कॉलोनी सहित अन्य प्रभावित इलाकों में जाकर पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. बाढ़ पीड़ितों की स्थिति को देखते हुए उन्होंने जायजा लेने के बाद पटवारी ने कहा कि कुछ प्रकृति की मार भी थी और कुछ सरकारी अत्याचार भी था। डैम से जिस हिसाब से पानी निकासी की प्रक्रिया बनाना था,  शासन को जिस बुद्धिमत्ता से काम करना था, उसमें चूक हुई।

पटवारी ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आठ दिनों में बाढ़ पीड़ितों को उचित मुआवजा नहीं मिला, तो मैं स्वयं गुना आकर इतिहास का सबसे बड़ा चक्काजाम’ करूंगा. इस दौरान जीतू ने कहा सड़क पर आने वाले सिंधिया कहाँ गए!

बता दे की मंगलवार को जिले में बारिश हुई। शहर में ही एक दिन में लगभग 13 इंच बारिश हुई। लगातार बारिश के कारण शहर को गोपालपुरा तालाब पूरा भर गया। पानी उसके ऊपर से न गुजर पाए, इसलिए रोशनदान ने तालाब की वेस्ट बीयर के पास की पार को तोड़ दिया। इससे एकदम से पानी निकला और शहर की न्यू सिटी कॉलोनी, नानाखेड़ी, भगत सिंह कॉलोनी में भर गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button