MP: विधानसभा में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस वर्दी में नजर आए विधायक

मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र का आठवां दिन है। कांग्रेस ने आरक्षक भर्ती गड़बड़ी मामले को लेकर विधानसभा में अनोखा प्रदर्शन किया। विधायक पुलिस की ड्रेस पहनकर विधानसभा पहुंचे। आरक्षण भर्ती मामले की जांच की मांग करते हुए गांधी प्रतिमा के पास बैठकर विरोध प्रदर्शन किया।
मध्य प्रदेश विधानसभा में बुधवार को एक फिर कांग्रेस विधायकों का अनोखा विरोध प्रदर्शन चर्चा में बना हुआ है. क्योंकि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी विधायक पुलिस की वर्दी पहनकर विधानसभा में पहुंचे और एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने सरकार से इस मुद्दे पर जांच कराने की मांग की है.
कांग्रेस विधायकों ने एमपी सरकार से मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया है, कांग्रेस विधायकों की मांग है कि इसकी फिर से जांच कराई जाए और इस पर एक्शन भी लिया जाना चाहिए.
प्रदर्शन पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, कांग्रेस पूरे देश में बेरोजगार है इसलिए प्रदर्शन कर रही है। लेकिन मध्यप्रदेश समय समय पर हर तरह की भर्ती निकाल रही है।
इससे पहले कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में भैंस के आगे बीन बजाने का प्रदर्शन भी किया था. गिरगिट के खिलोने, खाद की बोरी सहित कई मुद्दों पर अलग प्रदर्शन किया था।