MP: कृष्णमय हुए CM मोहन यादव, विधानसभा में कृष्णायन’ की अद्भुत प्रस्तुति

सत्रावसान के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा परिसर कृष्ण भक्ति से सराबोर हो गया। विधानसभा में कृष्णायन की अद्भुत प्रस्तुति के दौरान सीएम मोहन यादव यादव कृष्णमय हो गए। सीएम मोहन ने भगवान कृष्ण के भजन गुनगुनाए।
मुख्यमंत्री मोहन यादव मध्यप्रदेश में कृष्ण भक्ति की अलख जगा रहे है। वही सीएम मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की मंशानुरूप विधानसभा का मानसून सत्र समाप्त होने के बाद विधानसभा परिसर स्थित मानसरोवर सभाकक्ष में कृष्णायन की अद्भुत प्रस्तुति हुई। भजन गायकों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जीवन और उनके योगदान को रेखांकित किया गया। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने भी भजन गाकर सदन के सभी सदस्यों को कृष्ण भक्ति से सराबोर कर दिया
भजनों की प्रस्तुति पर बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा जमकर थिरके और नाचते नाचते मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पास जा पहुंचे और मंत्री कैलाश को भी जमकर नचाया
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि, “कृष्णायन” जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रभावशाली माध्यम हैं। इस प्रस्तुति में शामिल कलाकारों ने सराहनीय प्रदर्शन किया है। प्रदेश के ऐसे स्थानों जिनसे भगवान श्रीकृष्ण का संबंध है, उनके महत्व को भी ऐसी सांस्कृतिक प्रस्तुति से समझा जा सकता है। वही उन्होंने सभी से आग्रह किया किया इस तरह के आयोजन सभी जिलों में होगा तो कलाकारों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस प्रस्तुति के कलाकारों को एक लाख 11 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश के साथ भगवान श्री कृष्ण का गहरा संबंध रहा है जिसे जन-जन तक पहुंचाया जाए तो मध्यप्रदेश दूसरा वृंदावन बन जाएगा।
कार्यक्रम में संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, बैतूल विधायक प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त खण्डेलवाल, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और मंत्री गण, विधायक गण सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।