MP विधानसभा का मानसून सत्र, सचिन यादव बोले लाड़ली बहनों से माफी मांगे सरकार

MP में विधानसभा का मानसून सत्र संपन्न हो चुका है, जहां विधानसभा सत्र के बाद कांग्रेस विधायक सचिव यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. विधायक सचिव यादव ने सरकार पर निशाना साधने के साथ ही जल्द ही कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के संकेत दिए हैं.
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने कहा कि, हमने सदन में भी सवाल उठाया है कि, क्यों सरकार 3000 बहनो को नहीं दे रही, या तो सरकार को जल्द ही बहनो को 3000 की राशि देनी चाहिए, या फिर सभी बहनों से सरकार को माफ़ी माँगनी चाहिए.
विधायक सचिन यादव ने जिला अध्यक्ष सूची पर कहा कि, AICC के पर्यवेक्षक ने सभी जिलो का दौरा किया. सभी उम्मीदवारो के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर विचार किया गया है. पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट को AICC में जमा किया है. जल्द ही जिला अध्यक्षों की नियुक्ति होगी.
लव जिहाद के 283 मामले आने पर विधायक सचिन यादव ने कहा कि, सरकार नियम तो बनाती है मगर उसका पालन नहीं होता. सरकार प्रदेश में सख्ती से कानून लागू नहीं करती. इसलिए इसका दुष्परिणाम हमारी बहनो को उठाना पड़ता है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में विधानसभा का मानसून सत्र संपन्न हो चुका है, जहां विधानसभा सत्र के बाद कांग्रेस विधायक सचिव यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. विधायक सचिव यादव ने सरकार पर निशाना साधने के साथ ही जल्द ही कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के संकेत दिए हैं.