MP: राहुल गाँधी को ज्योतिरादित्य सिंधिया का मुंहतोड़ जवाब, आरोप पर दी प्रतिक्रिया

वोट चोरी के आरोप पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गाँधी पर बड़ा जुबानी हमला बोला है, सिंधिया ने कहा कि जिन लोगों का वोट बैंक जब्त हो चूका है, वो ऐसे निराधार आरोप लगाते है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को चुनाव आयोग और बीजेपी पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया था. पिछले एक हफ़्ते से भी ज़्यादा समय से, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत में चुनावी हेराफेरी के सबूत के तौर पर एक ‘परमाणु बम’ पेश करने का वादा कर रहे थे. अब इस मामले पर बीजेपी की तरफ जवाबी हमला शुरू हुआ है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गांधी के वोट चोरी के आरोप पर पलटवार करते हुए सिंधिया ने कहा कि जिन लोगों का वोट बैंक जब्त हो चुका है, वही ऐसे निराधार आरोप लगाते हैं. उन्होंने कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए इसे हार की बौखलाहट बताया.
ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से मुलाकात करने उनके निवास पहुंचे थे , इस दौरान सिंधिया ने महज 7 सेकंड की प्रतिक्रिया में राहुल गाँधी पर कांग्रेस के वोट बैंक की हकीकत बता दी।