एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: रक्षाबंधन उत्सव में बंधवाई राखी, CM मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को दिया गिफ्ट

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रूपये की राशि भेज दी है, रक्षाबंधन महोत्सव में सीएम मोहन यादव ने कहा कि इस बार का रक्षाबंधन ऑपरेशन सिंदूर के नाम है। लाड़ली बहनों को अभी तक 41 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि बहनों को दे चुके है। भाईदूज से बहनों के खाते में 1500 रूपये की राशि हर महीने आएगी। 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राजगढ़ के नरसिंहगढ़, में आयोजित रक्षाबंधन उत्सव बहनो से राखी बंधवाई , इस दौरान सीएम ने लाड़ली बहनो को रक्षाबन्धन का तोहफा भी दिया । सीएम ने प्रदेश की 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना की 27वीं क‍िस्‍त का पैसा भेज द‍िया गया है। इसके अलावा अलग से 250 रुपये रक्षाबंधन के शगुन के ल‍िए भी भेजे गए हैं।  इस मौके पर सीएम ने कहा  दुनिया की सभी ताकतों से बढ़कर दो रेशम के धागों की ताकत होती है।  बड़ी से बड़ी सत्ता से टकराने का सहस बहन के राखी के धागे के सम्बन्ध से आता है। 

मुख्यमंत्री ने कहा इस साल का रक्षाबंधन बॉर्डर पर तैनात वीर बहनों के लिए है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से बहनों के सिंदूर का बदला लिया है। इस बार का रक्षाबंधन ऑपरेशन सिंदूर के नाम रहने वाला है। देश सुरक्षित है तो समाज सुरक्षित है !

CM मोहन यादव ने कहा कि, लाड़ली बहनों को लिए जो किया वो हमने किया। कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि लाड़ली बहनों को अभी तक 41 हजार करोड़  से ज्यादा की राशि दे चुके है। इस बार का रक्षाबंधन खास है। दिवाली के बाद भाईदूज से 1500 रूपये महीना सभी बहनों के खाते में आता रहेगा। 2028 तक बहनों को तीन हजार रुपया महीना बहनों के खाते में आएगा। 

वही मोहन यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि बहनों को कारखाने में काम करने के लिए जाने के लिए 5 हजार रुपया महीना दिया जाएगा और बाकि का पैसा कारखाने वाला देगा। अब रात के 6 बजे के बाद भी बहने काम कर सकती है।  वही उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि बैजनाथ महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार की घोषणा की, लाड़ली बहनों के वंचित बहनों के नाम जोड़ने के कलेक्टर को निर्देश दिए, वहीं कुरावर में कॉलेज खोलने का ऐलान किया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button