एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP: वोट चोरी के मामले पर सियासत, डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर कसा तंज

MP में वोट चोरी के मामले को लेकर सियासत लगातार रफ्तार पकड़ रही है, जहां अब पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर जोरदार निशाना साधा है.
पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, राहुल जी आप जो कर्नाटक में वोट चोरी की बात कर रहे हैं, वहां सरकार आपकी है, अधिकारी आप के हैं, और वोट चोरी का आरोप चुनाव आयोग पर लगा कर भ्रम फैला रहे है। आपके कर्नाटक सरकार के मंत्री एन राजन्ना ने आपके वोट चोरी के आरोपो की कलई खोल दी है, सच आपसे बर्दाश्त नहीं हुआ तो आपने उनको बर्खास्त करा दिया।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो वोट चोरी के मामले को लेकर सियासत लगातार रफ्तार पकड़ रही है, जहां अब पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर जोरदार निशाना साधा है.