MP: कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक, वोट चोरी के मामले पर बनी खास रणनीति

वोट चोरी को लेकर पीसीसी दफ्तर में एमपी कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई , बैठक में कांग्रेस विधायकों और हारे प्रत्याशियों से फर्जी वोटरों का डेटा मांगा गया , इस दौरान कांग्रेस ने चुनाव आयोग को बीजेपी की कठपुतली करार दिया।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनावों में वोटों की चोरी का आरोप लगाया है। इसके बाद से कांग्रेस इस मुद्दे पर लगातार चुनाव आयोग और बीजेपी को घेर रही है। भोपाल में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एमपी कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हो रही है। जिसमें पार्टी के सभी विधायकों और विधानसभा चुनाव में हारे प्रत्याशियों से कहा है कि वे अपने क्षेत्र के दो चुनाव का फर्जी वोटर्स का डेटा दें।
कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में मुख्य रूप से वोटों की चोरी के मुद्दे पर चर्चा हुई। बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि ये लड़ाई देश की जनता और देश की जनता के वोटों की चोरी करने वालों की लड़ाई है।
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि, वोटर लिस्ट प्रजातंत्र की रीढ़ है। वोटर लिस्ट देश की धरोहर है। कैसे इलेक्शन कमीशन कह सकता है कि वोटर लिस्ट सुप्रीम कोर्ट या विपक्ष से शेयर नहीं करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि, इलेक्शन कमीशन भाजपा की कठपुतली बन गया है , राहुल गाँधी ने वोट चोरी की लड़ाई पूरे देश में शुरू की है। ये किसी पार्टी की लड़ाई नहीं है।
वही पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि, मध्यप्रदेश में जिस दिन चुनाव का ऐलान हुआ उस दिन अलग वोटर लिस्ट, जिस दिन कैंडिडेट ने फार्म भरा हुआ उस दिन अलग वोटर लिस्ट और मतदान दिन वाले अलग वोटर लिस्ट थी , ये करीब एमपी की 60 विधानसभा में हुआ।
इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, संजय दत्त, फूल सिंह बरैया, बाला बच्चन, ओंकार सिंह मरकाम, एनपी प्रजापति, सुखदेव पांसे, अरुण यादव, विभा पटेल, सज्जन सिंह वर्मा, प्रवीण पाठक, नीटू सिकरवार मौजूद रहे।