MP में गीता भवन के लिए 1 रूपये में जमीन देगी मोहन सरकार, तैयारी पूरी

मध्यप्रदेश में मोहन सरकार गीता भवन बनाने के लिए एक रूपये में जमीन देगी, नगरीय निकायों में गीता भवन बनाने के लिए कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी गई है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ये जानकारी दी है।
मध्यप्रदेश में अब वो दिन दूर नहीं है जब हर नगरीय निकायों और जनपद पंचायतों में गीता भवन देखे जाएंगे। भगवान कृष्णा की लीलाओं को जन जन तक पहुंचने का मुख्यमंत्री मोहन यादव का सपना जल्द पूरा होने वाला है, मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में गीता भवन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार चाहती है कि ये भवन प्रवचन का नहीं संस्कृति का भी केंद्र बनें। यहां लाइब्रेरी हो, कैफेटेरिया हो, धार्मिक केंद्र बने। कलेक्टरों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि नगर निगम या नपा के पास जमीन नहीं हो तो राजस्व की जमीन एक रुपए मूल्य पर दी जाए।
5 साल के लिए यह योजना है। पांच साल में गीता भवन बन जाने चाहिए। अभी भवन बनाने के लिए राशि तय नहीं की गई है। इसका निर्माण पीपीपी मोड पर या निकाय की खुद की आय के आधार पर भी बनाया जा सकता है।
वहीं कैबिनेट ने भोपाल जिले के बैरसिया तहसील में इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर 2.0 को मंजूरी दे दी है। बांदीखेड़ी में बनाए जाने वाले इस क्लस्टर के जरिए प्रदेश के इंजीनियरिंग करने वाले युवाओं को गाइडेंस भी देगी। विज्ञान और टेक्नालॉजी विभाग इसका नोडल विभाग है।
कैबिनेट बैठक के दौरान कई दूसरे अहम् प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई है। कुल मिलाकर एमपी में अब जल्द ही गीता भवनों का निर्माण शुरू होगा।