MP: कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की लिस्ट के बाद बगावत, विरोध करने वालो पर होगा एक्शन

कांग्रेस ने काफी लंबे इंतजार और माथापच्ची के बाद जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी की थी. लेकिन जब से ये लिस्ट जारी हुई है पार्टी में विरोध के सुर और तेज हो गए हैं. हालात ये है कि निराश और नाराज कार्यकर्ता अब सीधे सीनियर नेताओं पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए निशाना साध रहे हैं. इसे देखते हुए पार्टी ने विरोध करने वाले नेताओं के लिए चेतावनी जारी करते हुए हुए 24 घंटे के भीतर विरोध वाले पोस्ट हटाने के निर्देश दिए है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों के विरोध पर सख्त नजर आ रही है। पार्टी की तरफ से अपने कार्यकर्ताओं को कड़ा चेतावनी पत्र जारी किया गया है। जारी पत्र में जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों के विरोध में सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। एमपी कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही निर्देश को न मानने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।
उधर, 24 अगस्त को दिल्ली में सभी नव नियुक्त जिला अध्यक्षों की क्लास राहुल गाँधी लेंगे जहाँ आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।
बता दें कि, प्रदेश कांग्रेस के 71 संगठनात्मक जिलों में रविवार को हुई नए अध्यक्षों की नियुक्ति का विरोध शुरू हो गया। एमपी के गुना, रीवा, सतना, इंदौर, उज्जैन, भिंड, अशोकनगर, दतिया, मंदसौर, अनूपपुर, मुरैना, बुरहानपुर, डिंडोरी, देवास जैसे 15 जिलों में नए अध्यक्षों का जमकर विरोध हुआ, जिसके बाद अब कांग्रेस सख्त नजर आ रही है।