MP: कलेक्टर ने दिखाई उंगली तो विधायक ने तान लिया मुक्का, जमकर हुई “तू-तू मैं-मैं”

भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने BJP विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा को उंगली दिखाई, तो विधायक ने भी कलेक्टर के मुंह पर मुक्का तान दिया. फिर दोनों के बीच जमकर तू तू मैं मैं हुई , ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसपर जमकर बवाल हो रहा है।
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में उस वक्त हंगामा हो गया जब बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच जमकर बहस हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि विधायक ने कलेक्टर पर मुक्का तान दिया. उन्हें मारने हाथ उठाया.
दरअसल, विधायक कुशवाह जिले में खाद संकट को लेकर कलेक्टर के बंगले के बाहर धरने पर बैठे थे। वे कलेक्टर से बाहर आकर बात करने की मांग कर रहे थे, लेकिन कलेक्टर ने उनकी बात नहीं सुनी। इस पर कुशवाह भड़क गए। इसी तनातनी में कलेक्टर ने कहा कि मैं चोरी करने नहीं दूंगा. ये सुनते ही विधायक नरेंद सिंह कुशवाहा और भड़क गए. फिर वो कहते हैं तू है सबसे बड़ा चोर. इतने में कलेक्टर भी विधायक को उंगली दिखाते हैं.
मामला बिगड़ता देख मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बीच बचाव करने आते हैं. इस बीच विधायक समर्थक जमकर नारेबाजी करते है. वहीं ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।