MPCA के नए किंग, महाआर्यमन सिंधिया बनेंगे सबसे युवा चेयरमैन

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे युवराज महाआर्यमन सिंधिया एमपीसीए के नए किंग बनेंगे, महाआर्यमन मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सबसे युवा अध्यक्ष बनेंगे, क्रिकेट के लिए नई सोच, युवा जोश के साथ अब सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी एमपीसीए को रफ़्तार देती हुई नजर आएगी।
इंदौर के होलकर स्टेडियम की हरी-भरी पिच पर, जहां कभी राजनीति और क्रिकेट की जंग के नारे गूंजा करते थे, इतिहास की किताब में एक नया नाम दर्ज हो गया है. उम्र सिर्फ़ 29 साल और सामने है वो रिकॉर्ड जिसे अब तक कोई नहीं तोड़ पाया. जी हां, नाम है महाआर्यमन सिंधिया, जो मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन MPCA के अब तक के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बन गए है।
ये वहीं कुर्सी है जिस पर कभी 37 बरस की उम्र में माधवराव सिंधिया बैठे थे, और फिर 35 की उम्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कब्ज़ा जमाया था. पर इस बार तस्वीर अलग है. न कोई विपक्ष, न कोई टक्कर, न नारेबाज़ी, न पोस्टर युद्ध. और मैदान पर सिर्फ़ एक बल्लेबाज़ महाआर्यमन. चेयरमैन के ऐलान के साथ ही एमपीसीए रिकॉर्ड बुक में जुड़ गया नया स्कोर, 29 साल, सबसे युवा अध्यक्ष।
महाआर्यमन सिर्फ़ सिंधिया परिवार की अगली कड़ी बनकर मैदान पर नहीं उतरे हैं. पिछले दो साल से वो क्रिकेट मैनेजमेंट की पिच पर खेल रहे हैं, ग्वालियर क्रिकेट डिविज़न के उपाध्यक्ष के तौर पर और मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग सिंधिया कप की शुरुआत करके. ये टूर्नामेंट, IPL की तर्ज़ पर, राज्य की क्रिकेट में नई ऊर्जा और रंग भर चुका है. साथी उन्हें युवा, ऊर्जावान और आधुनिक सोच वाला बताते हैं जो क्रिकेट प्रशासन को नए अंदाज़ में सजाने का इरादा रखते हैं.
महाआर्यमन सिंधिया की दिलचस्पी सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बिजनेस में भी है। वह एक इंटरप्रेन्योर भी हैं। उन्होंने कुछ समय पहले माय मंडी नाम की स्टार्टअप की शुरुआत की थी। इसके लिए रतन टाटा से भी उन्हें फंड मिला था। यह लोकल लेवल पर सब्जी से लेकर ग्रॉसरी तक की सामाग्री लोगों को उपलब्ध करवाता था। इस दौरान उन्हें यह ताने भी सुनने को मिलते थे कि महाराज महल से सब्जी बेच रहे हैं। लेकिन अब MPCA के नए कप्तान बनकर महाआर्यमन क्रिकेट को नई बुलंदियों पर लेजाते हुए नजर आएँगे।