MP: CM हाउस पर लगी विक्रमादित्य वैदिक घडी, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया लोकार्पण

CM हाउस मेरा नहीं है , ये प्रदेश की जनता का है , हमारे व्रत त्यौहार अंग्रेजी तिथि से नहीं बल्कि वैदिक घडी से है, ये बात मुख्यमंत्री मोहन यादव ने CM हाउस में विक्रमादित्य वैदिक घडी के लोकार्पण के दौरान कही, उन्होंने सभी मंत्रियों से कहा कि अपने मोबाइल में वैदिक घडी डाऊनलोड कर लो.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री निवास सीएम हाउस के प्रवेश द्वार पर विक्रमादित्य वैदिक घड़ी की स्थापना की गई है. इस घड़ी का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया. यह विश्व की पहली घड़ी है जो भारतीय काल गणना पद्धतियों पर आधारित है। विक्रमादित्य वैदिक घड़ी में पारंपरिक 24 घंटे की जगह 30 मुहूर्त होते हैं, जिनमें प्रत्येक मुहूर्त 48 मिनट का होता है. यह सूर्योदय से सूर्योदय तक के समय को मापती है और पंचांग, नक्षत्र, योग, करण, व्रत, त्यौहार, मौसम, ग्रह-नक्षत्र स्थिति, शुभ मुहूर्त और कृषि संबंधित भविष्यवाणियों जैसी जानकारी प्रदान करती है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, वैदिक घडी का मैं कोई विद्वान् व्यक्ति नहीं हूँ , काल गणना की दृष्टि से लेकर आज समय में, काल गणना 300 साल पहले तक हमारे देश से दुनिया में जाती थी , हमारे व्रत त्यौहार अंग्रेजी तिथि से नहीं आते, संयोग से अंग्रेजी तिथि पड़ती है इसलिए हम अंग्रेजी तिथि से मान लेते है।
CM मोहन यादव ने कहा कि सीएम हाउस मेरा नहीं है, ये 9 करोड़ जनता का हाउस है। इसलिए काल गणना के केंद्र हो सकता है उज्जैन होगा लेकिन कालगणना की जानकारी राजधानी भोपाल और दिल्ली में भी होना चाहिए। सभी मंत्री अपने मोबाइल में वैदिक घडी डाउनलोड कर ले, ऐप के माध्यम से मोबाइल पर घडी मिल जाएगी।
यह घड़ी भारतीय समय पद्धतियों को पुनः स्थापित करने का महत्वपूर्ण कदम है. इस घड़ी के साथ ही एक मोबाइल ऐप भी विकसित किया गया है. यह ऐप 189 भाषाओं में उपलब्ध है. इसके माध्यम से उपयोगकर्ता वैदिक समय, सूर्य उदय-अस्त, 30 मुहूर्तों की जानकारी, शुभ-अशुभ मुहूर्त, मौसम की जानकारी, तापमान, हवा की गति, आर्द्रता, GMT और IST समय जान सकते हैं.