MP: BJP प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का जन्मदिन, महाकाल दर्शन कर आशीर्वाद लिया

जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल देर रात उज्जैन आए, जहां पत्नी के साथ रात्रि में महाकाल मंदिर आए खंडेलवाल ने भस्म आरती में शामिल होकर भगवान का पूजन-अर्चन किया। इस दौरान खंडेलवाल के साथ प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल समेत तमाम जनप्रतिनिधि नजर आ रहे थे.
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में बैतूल के विधायक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने सपत्नीक महाकाल दर्शन किए। दोनों ने मंदिर में पूजन कर भगवान का ध्यान लगाया। मंदिर समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष फलवाड़िया और एसडीएम एलएन गर्ग ने खंडेलवाल का विशेष सम्मान किया। उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को भगवान महाकाल का दुपट्टा और प्रसाद भेंट किया।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल देर रात उज्जैन पहुँचे, इस अवसर पर वह अपनी पत्नी के साथ रात्रि में महाकाल मंदिर पहुँचे, और भस्म आरती में पूजन किया।