GST दर कम होने से किसानों को मिली राहत, शिवराज सिंह चौहान ने बताए फायदे

MP में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जीएसटी में हुई कटौती से किसानों सहित आम लोगों को होने वाले फायदे बताए है, तो किसान भाइयों अगर आपको भी जानना है कि जीएसटी में हुई कटौती से क्या क्या फायदा मिल रहा है और कौन कौन सी चीजे सस्ती हुई है.
मोदी सरकार का दिवाली धमाका यानि GST में हुई कटौती के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में मीडिया से रूबरू हुए और किसानों को होने वाले फायदे गिनाए। शिवराज ने कहा कृषि उपकरणों में जीएसटी घटाकर पांच प्रतिशत की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से ही ऐलान किया था कि आम जनता और किसानों को जीवन की कठिनाइयों से मुक्त करने के लिए जीएसटी सुधार लागू किए जाएंगे। अब इन सुधारों के असर से खेती-किसानी की लागत घटेगी और उत्पादन बढ़ेगा।
कृषि मंत्री ने बताया कि जीएसटी दरों में कमी आने से कृषि उपकरण सस्ते हो गए हैं। ट्रैक्टर पर किसानों को अब लगभग 65 हजार रुपए तक की बचत होगी। इसी तरह धानरोपण यंत्र पर 15,400 रुपए, थ्रेसर पर 14,000 रुपए और घास काटने की मशीन पर 5,400 रुपए तक का फायदा होगा। तमाम कृषि उपकरणों की दरें कम होने से छोटे किसान भी इन्हें कम पैसों पर किराए पर लेकर उपयोग कर सकेंगे।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, पीएम मोदी की सोच है कि कोई भी आम आदमी और किसान कठिनाई में न रहे। जीएसटी सुधार इसी विजन का हिस्सा हैं। इन सुधारों से किसानों को आर्थिक ताकत मिलेगी और भारत की अर्थव्यवस्था और अधिक मजबूत बनेगी।