MP: GST में सुधार लागू, PM मोदी की सौगात को CM मोहन यादव ने सराहा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती जनता के लिए बड़ी सौगात है। नवरात्र के पहले दिन से शुरू हो रहा यह “जीएसटी बचत उत्सव” हर वर्ग के लोगों के लिए राहत लेकर आएगा। मुख्यमंत्री ने लोगों से स्वदेशी का आह्वान किया
नवरात्र शुरू हो गए हैं। पहले दिन बाजार और ग्राहक दोनों को त्योहारी सीजन की सौगात मिलने वाली है। आज से ही देश में जीएसटी के नए स्लैब लागू हो जाएंगे। यानी जिन उत्पादों पर जीएसटी स्लैब कम किया गया है, वे सभी उत्पाद अब कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। सरकार ने कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि जीएसटी कटौती के अनुपात में उत्पादों की एमआरपी में कटौती करें।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी की दरें कम करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके माध्यम से जीएसटी की 5 प्रतिशत दर के दायरे में 99 प्रतिशत वस्तुएं आ गई हैं। सोमवार 22 सितंबर नवरात्र के दिन से यह हमारे लिए एक तरह से बचत उत्सव शुरू होगा। इसका लाभ समाज के सभी वर्गों को मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आह्वान किया कि सभी नागरिक गर्व से स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें।
निर्देशों के बाद अनुमान है कि उपभोक्ता वस्तुओं पर 15 प्रतिशत तक की कटौती हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि नवरात्र में देशभर में 1.60 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार हो सकता है। जीएसटी रिफॉर्स के बाद टू-व्हीलर की कीमतों में 7 हजार से 20 हजार तक और कार की कीमतों में 50 हजार से डेढ़ लाख तक की कमी की गई है। इसका असर यह है कि वाहन मार्केट में जोरदार एडवांस बुकिंग है।