MP: ज्योतिरादित्य सिंधिया का जुदा अंदाज, “समर्थक का प्यार, बोले- ‘आई लव यू टू’”

राजनीति में नेताओं और जनता के बीच जुड़ाव की कई तस्वीरें अक्सर सामने आती रहती हैं… लेकिन अशोकनगर में आयोजित एक जनसभा के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। जनसभा में एक समर्थक ने अचानक मंच से भाषण दे रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया को ‘आई लव यू’ कह दिया… और फिर जो हुआ उसने तालियों की गड़गड़ाहट में माहौल को हल्का-फुल्का और भावुक बना दिया।
अशोकनगर में जनसभा के दौरान केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। तभी भीड़ में से एक समर्थक ने ज़ोर से आवाज़ लगाई — “सिंधिया जी आई लव यू”…
इस अचानक आए प्यार के इज़हार पर खुद सिंधिया भी मुस्कुरा उठे और उन्होंने भी अपने संबोधन को रोकते हुए कहा— “आई लव यू टू”। इस दौरान मंच पर मौजूद नेता भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके, और भीड़ तालियों से गूंज उठी।
यह पूरा वाकया किसी राजनीतिक बयान से नहीं बल्कि भावनाओं से जुड़ा था — और अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कई यूजर्स इसे सिंधिया और जनता के गहरे जुड़ाव का उदाहरण बता रहे हैं।