एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: कांग्रेस देगी जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग, योग और मार्शल आर्ट का होगा सेशन

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी तीर-बाणों की बरसात तेज हो गई है…अब कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप को लेकर सियासत गरमा गई है… कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की 10 दिन की ट्रेनिंग पर बीजेपी ने बड़ा हमला बोला है… तो कांग्रेस ने भी उसी अंदाज में पलटवार किया है…

2 नवंबर से 11 नवंबर तक पचमढ़ी में कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की 10 दिन की ट्रेनिंग होने जा रही है… इस दौरान सुबह एक घंटे योग और मार्शल आर्ट का भी विशेष कैंप लगाया जाएगा… खास बात यह है कि इस ट्रेनिंग में एक दिन के लिए राहुल गांधी भी शामिल होंगे…

ट्रेनिंग में कांग्रेस जिला अध्यक्षों को योग और मार्शल आर्ट के जरिए अनुशासन और आत्मरक्षा की सीख दी जाएगी…लेकिन जैसे ही यह जानकारी सामने आई, सियासत गरमा गई… भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसा…

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के इस बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार में कोई कसर नहीं छोड़ी… पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने दो टूक जवाब दिया…

योग और मार्शल आर्ट का मकसद आत्मबल और अनुशासन का संदेश देना है… लेकिन मध्यप्रदेश की सियासत में यह भी अब सियासी हथियार बन चुका है… चुनावी मौसम है, इसलिए ट्रेनिंग कैंप हो या बयानबाजी — हर मुद्दे पर सियासी गर्मी चरम पर है…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button